रणथंभौर अभ्यारण से निकला बाघ पहुंचा आबादी क्षेत्र के निकट
रणथंभौर अभ्यारण से निकला बाघ पहुंचा आबादी क्षेत्र के निकट, 3 दिनों से खेतों में बना हुआ बाघ का मूवमेंट, सरसों के खेतों में छिपकर बैठा है बाघ, बाघ के लिए पिंजरे में बांधा बकरे का शिकार, शिकार का लालच देकर बाघ को पकड़ने का किया जा रहा है प्रयास।