रणथंभौर बाघ परियोजना के जोन नंबर 1 में बाघिन टी – 107 सुल्ताना के द्वारा वन कर्मियों पर हमला करने की घटना की जानकारी मिलने पर नेशनल पार्क के जोन नंबर 1 में पर्यटकों के लिए टाईगर सफारी बन्द करने के सुचना मिली हैं।
मिली जानकारी के अनुसार कल बुधवार को नाका सुल्तानपुर वनपाल विजय मेघवाल एक अन्य वनकर्मी के साथ जंगल में बाइक से गश्त कर रहे थे।
इसी दौरान सुल्तानपुर और गाड़ा डूब वनक्षेत्र के बीच उनका सामना बाघिन टी – 107 सुल्ताना से हो गया। अचानक वनकर्मियों को सामने देखकर बाघिन ने एग्रेसिव होकर वनकर्मियों पर हमला कर दिया।
इस हमले से सकते में आये वनकर्मियों ने जैसे तैसे भाग कर अपनी जान बचाई। वनकर्मियों ने इस हमले की सूचना वन विभाग के अधिकारियों को दी। यह सूचना मिलते ही वन अधिकारियों ने जोन नंबर 1 में टाइगर सफारी बन्द कर दी बताई।