पर्यटकों के स्वागत समारोह एवं वन्य जीव सप्ताह 2022 की शुरुआत का आयोजन गणेश धाम मैन गेट रणथंभौर पर किया गया। इसमें देशी व विदेशी पर्यटकों, स्कूली छात्र-छात्राओं को तिलक लगाकर माला पहनाकर एवं साफा बांधकर सम्मानित कर शुरुआत की। मुख्य द्वार पर रंगोली एवं स्वागत गेट बना कर सजाया गया।
कार्यक्रम में मुख्य वन संरक्षक एवं फील्ड डायरेक्टर एसआर यादव, जिला कलेक्टर सुरेश कुमार ओला, जिला पुलिस अधीक्षक सुनील कुमार विश्नोई, डीएफओ रणथंभौर संग्राम सिंह कटिहार, सहायक वन संरक्षक मानस सिंह, आईएफएस डीएफओ पर्यटन संदीप चौधरी, प्रमोद धाकड़ सहायक वन संरक्षक अरविंद झा, प्रशिक्षु सहायक वन संरक्षक राजेंद्र सिंह, हेमंत गौतम एवं क्षेत्रीय वन अधिकारी महेश शर्मा व समस्त स्टाफ उपस्थित रहे।
कार्यक्रम की शुरुआत पार्क में जंगल सफारी करने आए जिप्सी व कैंटर मैं बैठे पर्यटकों को तिलक, माला, साफा पहनाकर स्वागत किया गया। मुख्य वन संरक्षक, जिला कलेक्टर एवं डीएफओ द्वारा पर्यटकों को हरी झंडी दिखाकर पार्क सफारी की शुरुआत की गई। इस मौके पर विभिन्न विद्यालयों के स्कूली छात्र-छात्राओं को अधिकारियों ने वन एवं वन्य जीवों के बारे में आवश्यक जानकारी व पर्यावरण के महत्व के बारे में समझाया तथा छात्र-छात्राओं को भी विभाग द्वारा वन भ्रमण कराया।
गणेश धाम गेट से जॉन नंबर 1, 2, 3, 4 व 5 में 3 महीने बाद आज टाइगर सफारी का लुफ्त उठाया। टाइगर सफारी की शुरुआत के साथ होटल संचालकों, नेचर गाइड, वाहन चालकों में खुशी की लहर देखी गई। इस मौके पर विभिन्न स्वयंसेवी संस्था ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। जिसमें किड्स फॉर टाइगर, पथिक लोक सेवा समिति, मिशन बीट प्लास्टिक के पदाधिकारी व सदस्य उपस्थित रहे।
सवाई माधोपुर जिले का सबसे अग्रणी कपड़े का शोरूम
क्लब फॉक्स सवाई माधोपुर की दूसरी वर्षगांठ पर शानदार एवं आकषर्क ऑफर
जहां आपको मिलेंगे 2 कपड़े की कीमत में 7 कपड़े वो भी 10% की अतिरिक्त छूट पर
इसके अलावा एक कपड़े की कीमत में ले जा सकते है 3 कपड़े
क्लब फॉक्स स्टोर से आप शर्ट्स, टी-शर्ट्स, जीन्स, ट्रॉजर्स, लोवर्स, शॉर्ट्स इत्यादि कपड़े की खरीद कर सकते है।
ऑफर अवधि:- 30 सितम्बर से 2 अक्टूबर तक
अधिक जानकारी के लिए सम्पर्क करें :- 9929421787/7014585283
पता :-प्लाट नं. 15, लाला ट्रेड्स के पास, मंडी रोड़ सवाई माधोपुर