खेत में बैठे बाघ ने 11 वर्षीय बालिका पर किया हमला
खेत में बैठे बाघ ने 11 वर्षीय बालिका पर किया हमला, रणथंभौर तारागढ़ दुर्ग से निकलकर खेत में पहुंचा था बाघ, 11 वर्षीय बालिका पर बाघ ने किया हमला, बालिका की चीख-पुकार सुनकर खेतों में कृषि कार्य कर रहे किसान पहुंचे मौके पर, ऐसे में किसानों ने हल्ला कर बाघ को खेतों से वन क्षेत्र की ओर भगाया, खेत में मवेशियों के लिए चारा लेने गई हुई थी 11 वर्षीय बालिका, तभी खेत में बैठे बाघ ने कर दिया बालिका पर हमला, कुछ दिन पहले किसान पर किया था बाघ ने हमला, ऐसे में बाघ के मूवमेंट से लोगों ने बना हुआ दहशत का माहौल, खंडार उपखंड क्षेत्र की है घटना।