रणथंभौर के बाघ टी-104 को उदयपुर के सज्जनगढ़ बायोलॉजिकल पार्क में किया शिफ्ट
तीन लोगों को मौत के घाट उतारने के बाद वनाधिकारियों ने कैद की सुनाई थी सजा, अब लगभग साढ़े 3 साल बाद बाघ को कैद से मिली आजादी, सज्जनगढ़ बायोलॉजिकल पार्क किया जाएगा शिफ्ट, बाघ टी-104 को आज सुबह रणथम्भौर की तालेड़ा रेंज के भिड़ नाका स्थित एनक्लोजर में किया ट्रेंकुलाइज, वन विभाग की टीम बाघ टी-104 को उदयपुर के सज्जनगढ़ बायोलॉजिकल पार्क के लिए हुई रवाना, साढ़े 3 साल से रणथंभौर में एंक्लोजर में कैद था बाघ टी-104, एनटीसीए से अनुमति मिलने के बाद बाघ को सज्जनगढ़ किया शिफ्ट।
6 बजे जंगल में पहुंची वन विभाग की टीम, 6:10 पर एनक्लोजर में बाघ की टेंकिंग शुरू, 6:30 पर एनक्लोजर में बाघ आया नजर,
6:35 पर बाघ को ट्रेंकुलाइज किया, 6:40 पर बाघ का स्वास्थ्य परीक्षण हुआ शुरू, 8 बजे सड़क मार्ग के जरिये बाघ को सज्जनगढ़ के लिए किया गया रवाना।
अब सवाई माधोपुर में भी लिबर्टी एक्सक्लूसिव शोरूम
सवाई माधोपुर जिला मुख्यालय पर जल्द खुलने जा रहा है लिबर्टी शूज शोरूम, जहां आप खरीद सकते है जेंट्स, लेडीज व बच्चों के लिए शूज, स्लीपर्स और सेंडल।
पता : लिबर्टी स्टोर, क्लब फॉक्स स्टोर के पास, मंडी रोड़, सवाई माधोपुर
अधिक जानकारी के लिए संपर्क करें:
+91 99294 21787
+91 7014585283