बाघिन ऐरोहेड को आज किया जा सकता ट्रेंकुलाइज, सही के कांटे से ऐरोहेड को मिल सकती है मुक्ति
बाघिन ऐरोहेड को आज किया जा सकता ट्रेंकुलाइज, सही के कांटे से ऐरोहेड को मिल सकती है मुक्ति, WII के डॉ. पराग पहुंचे रणथंभौर, ऐरोहेड की गर्दन से सेही के कांटे को निकाला जाएगा, ट्रेंकुलाइज में बड़ी चुनौती ऐरोहेड के तीन नवजात शावक, ऐरोहेड की गर्दन में कांटे की SWLB की बैठक में धीरेंद्र गोधा ने दी थी जानकारी, कांटा निकालने के तुरंत बाद ऐरोहेड को दिया जाएगा एन्टी डॉट, ताकि नवजात शावक से ज्यादा देर दूर न रहे बाघिन ऐरोहेड, इन शावकों की बहन रिद्धि भी इसी क्षेत्र में कर रही विचरण, ऐसे में रिद्धि से भी एक्सपर्ट टीम को देनी होगी तीनों शावकों को सुरक्षा।