बाघिन टी 102 को रणथंभौर से रामगढ़ विषधारी अभ्यारण में किया शिफ्ट
रणथंभौर टाइगर रिजर्व से रामगढ़ विषधारी अभ्यारण में बाघिन टी 102 को किया शिफ्ट, बाघिन टी 102 को पहुंचाया रामगढ़ विषधारी अभ्यारण, वन विभाग की टीम बाघिन को लेकर रामगढ़ विषधारी के लिए हुई रवाना, ट्रेंकुलाइज के दौरान चिकित्सक और वन विभाग की टीम रही मौजूद