रणथंभौर से सुखद खबर । बाघिन टी-107 दिखी 2 शावकों के साथ
रणथंभौर से बुरी खबर के बाद मिली सुखद खबर, आज सुबह बाघ टी – 34 कुंभा की हुई थी मौत, लेकिन अब शाम को रणथंभौर नेशनल पार्क से ही आई सुखद खबर, बाघिन टी – 107 दिखी 2 शावकों के साथ, कैमरा ट्रैप में आई बाघिन एवं शावकों की तस्वीरें, डीएफओ महेंद्र शर्मा ने बढ़ाई क्षेत्र में मॉनिटरिंग