रणथंभौर में बाघिन टी-124 ने दिया तीन शावकों को जन्म
रणथंभौर में बाघिन टी-124 ने दिया तीन शावकों को जन्म, राजबाग महल के पास शावकों को शिफ्ट करती दिखी बाघिन, बाघिन टी-124 और शावकों के फोटो वन विभाग के कैमरे में हुए कैद, साढ़े 4 साल की बाघिन का है यह दूसरा लीटर, वन विभाग ने बाघिन और शावकों को एहतियात के तौर पर मॉनिटरिंग और सुरक्षा बढ़ाने के दिए निर्देश।