बाघिन T-2302 ने दिया शावकों को जन्म
सवाई माधोपुर: रणथंभौर में बढ़ रहा है बाघों का कुनबा, एक बार फिर मिली खुशखबरी, फलौदी रेंज में बाघिन T-2302 नजर आई दो शावकों के साथ, देवपुरा बांध के पास बाघिन को शावकों के साथ देखे जाने की सूचना, करीब 3 साल की बाघिन T-2302 का बताया है रहा पहला लिटर, बाघिन T-114 नूरजहां की बेटी है बाघिन T-2302, इस साल रणथंभौर में 14 शावकों को हो चुका है जन्म।