रणथंभौर टाईगर रिजर्व में रेंज सवाई माधोपुर के वन क्षेत्र में फील्ड स्टाफ द्वारा आज मंगलवार को पहली बार मादा बाघ टी-84 एरोहेड को तीन शावकों के साथ विचरण करते देखा गया। रणथंभौर बाघ परियोजना के उप वन संरक्षक एवं उपक्षेत्र निदेशक मोहित गुप्ता ने बताया कि मादा बाघ टी 84, (टी-19) की बेटी है जिसकी आयु लगभग 9 वर्ष है। इसने चौथी बार शावकों को जन्म दिया है।
उन्होंने बताया कि मादा बाघ टी-84 शावकों के जन्म से पूर्व काफी कमजोर दिखाई दे रही थी इसलिए फील्ड स्टाफ तथा मेडिकल टीम को कड़ी सुरक्षा, मॉनिटरिंग एवं ट्रेकिंग के निर्देश दिए गए थे। उन्होंने बताया कि वर्तमान में बाघ टी-84 स्वस्थ दिखाई दे रही है।
यह भी पढ़ें:- #BREAKING #SawaiMadhopur “रणथंभौर में बाघिन टी-84 एरोहेड ने दिया तीन शावकों को जन्म”