एसडीएम, तहसीलदार एवं विकास अधिकारियों के साथ वर्चुअल बैठक हुई आयोजित
जिला कलेक्टर सुरेश कुमार ओला ने आज शुक्रवार को वर्चुअल बैठक आयोजित कर सभी एसडीएम एवं तहसीलदारों को श्रम विभाग द्वारा पंजीकृत श्रमिकों के पंचायतवार भौतिक सत्यापन करने के निर्देश दिये है। उन्होंने वर्चुअल बैठक में ब्लॉकवार राज्य सरकार की फ्लैगशिप एवं जन कल्याणकारी योजनाओं की समीक्षा करते हुए अधिक से अधिक पात्र लोगों को योजनाओं से लाभान्वित करने के निर्देश दिये।
वहीं पैंडिंग प्रकरणों को शीघ्र निस्तारित करने तथा राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा में जन आधार सीडिंग संबंधित पेंडिग प्रकरणों की रिपोर्ट सात दिवस में उपलब्ध करवाने एवं राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना में सरकारी कर्मचारियों से पिछले तीन माह में कितनी राशि वसूल की गई इसकी पालना रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिये।