जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी अभिषेक खन्ना ने आज सोमवार को जिला परिषद के अधिकारी व कार्मिकों की बैठक ग्रामीण विकास प्रकोष्ठ हॉल में ली। बैठक में सीईओ योजनाओं के प्रभारियों से रूबरू हुए साथ ही सीईओ ने विभिन्न माध्यमों से प्राप्त शिकायतों की समीक्षा की एवं प्रभारियों को समय पर समस्त शिकायत निस्तारित करने के निर्देश दिए। जिन ग्राम पंचायतों में ऑनलाइन काम अभी तक स्वीकृत नहीं हुए है उन में लापरवाही बरतने वाले अधिकारी व कार्मिकों के विरुद्ध भी कार्रवाई की बात कही।
समीक्षा बैठक के दौरान मुख्य कार्यकारी अधिकारी ने समस्त योजनाओं के कार्यों को पारदर्शिता एवं गुणवत्ता के साथ पूर्ण करने के निर्देश दिए। योजनाओं में हुए कार्यों का समय पर समायोजन करने के निर्देश भी मुख्य कार्यकारी अधिकारी ने दी है। बैठक में मुख्य आयोजना अधिकारी बाबूलाल बैरवा, मनरेगा अधिशासी अभियंता प्यारे लाल मीणा, वरिष्ठ लेखा अधिकारी प्रभाकर शर्मा, विधि सलाहकार सत्यभान सिंह, सहित अधिकारी कार्मिक उपस्थित थे।