सवाई माधोपुर जिला कलेक्टर सुरेश कुमार ओला ने आवश्यक सेवाओं पानी, बिजली, सड़क, चिकित्सा सहित विभिन्न विभागों के कार्यों की साप्ताहिक समीक्षा बैठक में विभागवार सम्पर्क पोर्टल पर दर्ज पैंडिंग प्रकरणों की जानकारी लेकर पोर्टल पर दर्ज 180 दिन से अधिक के प्रकरणों को आज ही निस्तारण करने के निर्देश दिए है।
उन्होंने कहा कि कई विभागों के ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों द्वारा सम्पर्क पोर्टल पर निर्धारित समय बाद प्रकरण अगले लेवल पर एस्केलेट हो जाते है जिससे पैंडिंग परिवादों की संख्या बढ़ रही है। उन्होंने ब्लॉक स्तर पर 60 से 180 दिन की अवधि में सम्पर्क पोर्टल पर दर्ज परिवादों को चेक नहीं करने वाले अधिकारियों के खिलाफ आवश्यक कार्रवाई करने की बात कही।
बीससूत्री कार्यक्रम की समीक्षा:-
जिला कलक्टर ने कहा कि बीस सूत्री कार्यक्रम में जिले को दिए गए लक्ष्यों को शत-प्रतिशत अर्जित करने के साथ-साथ राज्य स्तर से जारी रैंकिंग में जिले को प्रथम पांच स्थान में लाने का प्रयास किया जाए। उन्होंने सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना के तहत प्रत्येक माह में कितने लोगों के आवेदन पत्र स्वीकृत किए जाते है, इस संबंध में जानकारी लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
बैठक में सहायक कलेक्टर एवं नगर परिषद आयुक्त यशार्थ शेखर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हिमांशु शर्मा, मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी गोविन्द प्रसाद बंसल, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. धर्मसिंह मीना, अधीक्षण अभियन्ता सार्वजनिक निर्माण विभाग रूपनारायण बैरवा, जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी डॉ. धर्मसिंह मीना, उप निदेशक उद्यान चन्द्र प्रकाश बड़ाया सहित संबंधित विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।