रणथंभौर के जॉन 5 में पहाड़ी पर बने कचीदा माता मन्दिर में लगाया टीनशेड, डीएफओ ने हटाने के दिए आदेश
रणथंभौर के जॉन नंबर 5 में पहाड़ी पर विराजमान कचीदा माता मन्दिर, भक्तों की छाया के लिए माता मंदिर परिसर में लगाए गए टीनशेड चददर, लेकिन फ़ॉरेस्ट निरीक्षण के दौरान डीएफओ संग्राम सिंह ने मंदिर परिसर में लगे टीनशेड को बताया अवैध अतिक्रमण, कुंडेरा रेंज क्षेत्रीय वन अधिकारी को डीएफओ संग्राम सिंह ने अतिक्रमण हटाने के संबंध में लेटर किया जारी, इतना ही नहीं 3 दिनों में कचीदा माता मंदिर परिसर से टीनशेड हटवाने और लोगों को पाबंद करने के दिए निर्देश, ऐसे में श्रद्धालुओं ने सोशल मीडिया पर डीएफओ के पत्र का किया विरोध, ग्रामीणों का कहना है की कचीदा माता मंदिर कई वर्षों पुराना, नहीं किया अवैध अतिक्रमण, हजारों की संख्या में श्रद्धालु पूजा – अर्चना के लिए आते है कचीदा माता के दर्शन करने, ऐसे में श्रद्धालुओं ने कहा इसे हटाना नहीं होगा उचित।