भारतीय शिक्षा समिति गंगापुर सिटी द्वारा संचालित उच्च प्राथमिक आदर्श विद्या मन्दिर द्वारा रामदेव संस्कार केन्द्र का शुभारंभ प्रबंध समिति सदस्य अनेंद्र सिंह आमेरा एवं जिला संस्कार केंद्र प्रमुख महेंद्र कुमार वर्मा द्वारा मां सरस्वती एवं भारत माता के चित्र के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया।
प्रबंध समिति सदस्य अनेंद्र सिंह आमेरा ने बताया कि झुग्गी-झोपड़ियों, अभावग्रस्त एवं कमजोर आर्थिक स्थिति वाले समाज बन्धुओं के बालकों को शिक्षा एवं संस्कार देने के लिए आदर्श विद्या मन्दिरों के माध्यम से संस्कार केन्द्र चलाए जाते हैं। जहाँ पर पर बालकों को संस्कारक्षम तथा गुणात्मक पूर्ण शिक्षा प्रदान की जाती है।
विद्यालय प्रधानाचार्य रमेशचंद पूर्विया ने सभी बालकों को संस्कार केन्द्र में नियमित आने का अनुरोध किया। जिला संस्कार केंद्र प्रमुख महेंद्र कुमार वर्मा ने ने केंद्र के संचालन संबंधी आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। इस अवसर पर प्रबंध समिति अध्यक्ष गोपाल लाल शर्मा, व्यवस्थापक शंकर लाल सैनी, कोषाध्यक्ष अनिल कुमार जैन, प्रबंध समिति सदस्य अनेंद्र सिंह आमेरा, प्रधानाचार्य रमेश चंद पूर्विया, जिला संस्कार केंद्र प्रमुख महेंद्र कुमार वर्मा, आचार्य शैलेन्द्र महावर सहित सभी आचार्य और अचार्याएं उपस्थित रही।