भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार टोंक-सवाई माधोपुर लोकसभा क्षेत्र के लिए 26 अप्रैल को होने वाले मतदान के पीठासीन अधिकारियों एवं मतदान अधिकारियों का 15 अप्रैल से 20 अप्रैल तक राजकीय पॉलिटेक्निक महाविद्यालय एवं केन्द्रीय विद्यालय ठींगला में प्रातः 9ः30 बजे से दो पारियों में प्रशिक्षण आयोजित किया जा रहा है। चुनाव प्रशिक्षण सहायक प्रभारी दिनेश गुप्ता ने बताया कि 20 अप्रैल को मतदान दल संख्या 981 से 1131 तक एवं 52 महिला तथा 8 दिव्यांग पीठासीन एवं प्रथम मतदान अधिकारियों का प्रशिक्षण राजकीय पॉलिटेक्निक महाविद्यालय ठींगला सवाई माधोपुर में प्रातः 9ः30 बजे से होगा।
वहीं केन्द्रीय विद्यालय ठींगला में मतदान दल संख्या 1001 से 1131 तक के द्वितीय एवं तृतीय मतदान अधिकारियों का प्रशिक्षण प्रथम पारी में प्रातः 9ः30 बजे से तथा महिला एवं दिव्यांग द्वितीय एवं तृतीय मतदान अधिकारियों का प्रशिक्षण द्वितीय पारी में दोपहर 1ः30 बजे होगा। सभी मतदान अधिकारियों को अंतिम प्रशिक्षण मतदान दलों की रवानगी के दिन 25 अप्रैल को महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय साहूनगर सवाई माधोपुर में दिया जाएगा।