सांसद सुखबीर सिंह जौनापुरिया ने बौंली में की जनसुनवाई
सांसद सुखबीर सिंह जौनापुरिया ने बौंली में की जनसुनवाई, कोरोना संक्रमण से जान गंवाने वाले महेश मंगल के परिवारजनों को दी सांत्वना, साथ ही 50 हजार रुपए की सहायता राशि भी की भेंट, जिला स्तरीय अधिकारियों की मौजूदगी में की सुनवाई, बौंली सरपंच ने पानी सहित विभिन्न समस्याओं को लेकर सौंपा ज्ञापन, बिजली, पानी और अवैध बजरी परिवहन का छाया मुद्दा, सांसद ने अधिकारियों को दिए आवश्यक निर्देश, भाजपा नेता सीताराम पोसवाल सहित कई पदाधिकारी रहे मौजूद।