स्थानीय आवासन मण्डल कालोनी में स्थित सुभाष पार्क में सामाजिक कार्यकर्ता एवं भारत विकास परिषद राजस्थान की पूर्व महिला प्रमुख इंजीनियर सुधा तोषनीवाल ने काॅलोनी के बच्चों को साथ लेकर गोगा नवमी के मौके पर 35 कनेर व अन्य फूलों के पौधे लगाये।
तोषनीवाल ने बताया कि काॅलोनी के सुभाष पार्क के अलावा भी वे अन्य पार्कों में पौधारोपण का कार्य करती रहती हैं। उन्होने बताया कि सुभाष पार्क का विकास काॅलोनी वासियों व उनकी स्वयं की मेहनत का फल है। इन दिनों बारिश का दोर है पौधे आसानी से पनप जाते हैं। इससे पूर्व भी छायादार व फूलों के अनेक पौधे सुधा द्वारा लगाये जा चुके हैं।