
राजीव गांधी क्षेत्रीय विज्ञान संग्रहालय में भ्रमण पुनः शुरू
राजस्थान सरकार द्वारा कोविड-19 के संबंध में जारी गाइडलाइन का पालन करते हुए 16 जुलाई से राजीव गांधी क्षेत्रीय विज्ञान संग्रहालय को आगंतुकों के लिए पर्यावरण जागरूकता हेतु खोल दिया गया है। कोविड 19 लाॅकडाउन के दौरान इस संग्रहालय ने मेमेलियन सीरिज एवं स्नेक ऑफ इण्डिया मिथ एण्ड फेक्ट्स विषय पर दीर्घा भी बनाई है जो दर्शकों हेतु समर्पित है।

संग्रहालय प्रभारी मोहम्मद यूनूस ने संग्रहालय भ्रमण हेतु आने वाले दर्शकों से कोविड 19 की गाइडलाइन का पालन करने की अपील की है।