रणथंभौर में पर्यटकों की बहार, जमकर हो रहे बाघों के दीदार
रणथंभौर में पर्यटकों की बहार, जमकर हो रहे बाघों के दीदार, रणथंभौर नेशनल पार्क के सभी जोनों में बुकिंग फूल, दोनों पारी में लगभग 2 हजार से अधिक पर्यटक जा रहे है भ्रमण पर, उपवन संरक्षक संदीप कुमार ने बताया कि त्यौहारी सीजन को देखते हुए, देखनव को मिल रही है रणथंभौर में पर्यटकों की अच्छी खासी रौनक, ऐसे में अभी दो दिन का और, वीकेंड होने से काफी संख्या में पर्यटकों के आने की है उम्मीद, होटल एसोसिएशन के उपाध्यक्ष अभय कुमार राठी ने बताया की सभी होटलों में लगभग बुकिंग फूल हो चुकी है।