चोरों ने टावर को बनाया निशाना, लाखों की कीमत के उपकरण चुराए
सवाई माधोपुर: बौंली क्षेत्र में नहीं थम रहा है चोरी का सिलसिला, मकान और घरों के बाद अब सरकारी संस्थानों को चोरों ने बनाया निशाना, अज्ञात चोरों ने थड़ी गांव स्थित BSNL टावर को बनाया निशाना, चोरों ने बीटीएस संयंत्र किए पार, कार्मिकों ने जेटीओ मुकेश मीणा को दी घटना की जानकारी, जेटीओ के अनुसार लाखों की कीमत के बताए जा रह है उपकरण, जेटीओ मुकेश मीणा ने बौंली थाने पर दो चोरी की रिपोर्ट, बौंली थाना पुलिस जुटी मामले की जांच में।