(गंगापुर सिटी) वाणिज्य चेकिंग रेलवे कर्मचारियों को रेलवे द्वारा पार्सल एवं अन्य व्यापारिक गतिविधियों को बढ़ाने हेतु प्राइवेट संस्थानों की भांति मार्केटिंग के लिए लगाया जा रहा है। जो कि किसी भी प्रकार से न्याय संगत नहीं है। इस संबंध में स्थानीय वेस्ट सेंट्रल रेलवे मजदूर संघ यातायात शाखा द्वारा मंडल रेल प्रबंधक के नाम स्टेशन अधीक्षक को ज्ञापन सौंपा गया।
ज्ञापन में बताया गया है कि रेल कर्मचारियों के पास किसी प्रकार का प्रशिक्षण अनुभव मार्केटिंग का नहीं है। सरकारी आदेश में अजीबोगरीब कोरोना वायरस का हवाला देकर रेलवे के वाणिज्य विभाग को पूर्णतया निजी हाथों में सौंपने की तैयारी कर रहा है। आदेश में कहा गया है कि वर्तमान में कोरोना वायरस माहवारी के चलते नियमित यात्री ट्रेन सेवाएं नहीं चल पा रही है। जिसके कारण टिकट बुकिंग आरक्षण खिड़की के कर्मचारियों को प्रतिदिन कार्य नियोजित नहीं किया जा रहा है। जिसके कारण सक्षम अधिकारी द्वारा रेल कर्मचारियों से मार्केट सर्वे कराने का तुगलकी फरमान जारी किया गया। जिसका बेस्ट सेंटर रेलवे मजदूर संघ कड़ा विरोध करती है और मांग करती है कि इस आदेश को तुरंत प्रभाव से निरस्त किया जाए। महामारी को देखते हुए गंगापुर सिटी में कई स्थान हॉट स्पॉट बने हुए हैं। जिससे व्यापारिक प्रतिष्ठानों से संपर्क करने पर रेल कर्मचारियों मैं कोरोना वायरस फैलने का भय व्याप्त है।
इस मौके पर वेस्ट सेंट्रल रेलवे मजदूर संघ उप मंडल सचिव डीके शर्मा, केंद्रीय कार्यकारिणी सदस्य पीसी मीणा, यातायात शाखा सचिव आमीन गद्दी, शाखा अध्यक्ष एल मीणा, मुंशी राम मीणा, गजनी लाल मीणा, समंदर सिंह मीणा, युवा नेता चेतराम मीणा, प्रदीप तिवारी, ऋषि मीणा, राधेश्याम गुर्जर, बाबूलाल, मीठालाल, जितेंद्र शर्मा, सुमेर, महेश बघेल सहित काफी रेल कर्मचारी उपस्थित थे।