सवाई माधोपुर: जिला मुख्यालय पर बाल मंदिर कॉलोनी से राजनगर को जाने वाली सड़क को कई महीनों पूर्व आधी बनाकर छोड़ दिया गया है जिससे कॉलोनी में आना-जाना कठिन हो गया है। कॉलोनी निवासी डॉ. बृजवल्लभ शर्मा, राम सहाय वर्मा, दीपक मीणा आदि ने बताया की कई महीनों पूर्व राजनगर एवं बाल मंदिर कॉलोनी में सीमेंट की सड़कों का निर्माण कराया गया था। परंतु रोड़ को एक तरफ से बनाकर अधूरा छोड़ दिया गया है। जिससे कॉलोनी वासियों को आए दिन जाम एवं दुर्घटनाओं का सामना करना पड़ रहा है।
परंतु लगता है जिम्मेदार अधिकारियों को इस असुविधा से कोई लेना-देना नहीं है। उन्होंने बताया कि इस रोड़ पर अनेक विद्यालय कोचिंग संस्थान होने के साथ ही इंडस्ट्रियल एरिया, खेंरदा, चौथ का बरवाड़ा की ओर जाने वाले गांव का मुख्य रास्ता है। विद्यालय एवं कोचिंग संस्थानों के कारण छोटे बच्चों एवं विद्यार्थियों को हमेशा दुर्घटना की आशंका बनी रहती है। कई बाइक सवार फिसल कर गिर जाते हैं कॉलोनी निवासियों ने कार्यकारी विभाग से इस कार्य को शीघ्र पूरा करने का आग्रह किया है।