यातायात पुलिस सवाई माधोपुर ने यातायात नियमों का उल्लंघन करने पर 57 लोगों के चालान काटे है। जिससे 12 हजार 600 का रेवेन्यू प्राप्त हुआ है। यातायात पुलिस हैड कांस्टेबल हरिसिंह ने बताया की 206 एमवी एक्ट में 54 और 207 एमवी एक्ट में 3 लोगों के चालान काटे है। जिसमें 207 एमवी एक्ट में बिना हेलमेट, बिना सीट बेल्ट और आबादी क्षेत्र में हाई बीम लाइट का प्रयोग करने वालों के चालान काटे है।
इसी प्रकार 206 एमवी एक्ट में बिना हेलमेट, बिना सीट बेल्ट और आबादी क्षेत्र में हाई बीम लाइट का प्रयोग करने के चालान काटे गए। इसके अलावा वाहन के कोई भी कागजात नहीं होने पर 207 एमवी एक्ट के तहत वाहन जप्त किए गए।