स्कूली बच्चों की सुरक्षा को लेकर इन दिनों सवाई माधोपुर की यातायात पुलिस बेहद सतर्क नजर आ रही है। यातायात पुलिस द्वारा स्कूली बच्चों की सुरक्षा को लेकर लगातार जांच अभियान चलाकर बाल वाहिनियों की जांच की जा रही है और नियमों के खिलाफ संचालित बाल वाहिनियों सहित अन्य वाहनों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है। इसी कड़ी में यातायात पुलिस द्वारा केंद्रीय विद्यालय के समीप जांच अभियान चलाया गया और बाल वाहिनियों सहित बच्चों को स्कूल लेकर आने वाले अन्य वाहनों की जांच की गई। इस दौरान पुलिस द्वारा दुपहिया एंव चौपहिया वाहनों की भी जांच की गई और नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए समझाइश के साथ ही चालान भी काटे गये।
यातायात पुलिस की कार्रवाई के दौरान कई वाहन चालक बच्चों को बीच रास्ते में ही छोड़कर भाग निकले। इसे देखते हुए यातायात पुलिस द्वारा ऐसे वाहन चालकों एंव वाहन मालिकों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की बात की जा रही है। अभियान के दौरान यातायात पुलिस द्वारा नाबालिग वाहन चालकों एंव स्कूली बच्चों से भी समझाइश की गई। जानकारी के अनुसार पुलिस मुख्यालय से प्राप्त निर्देशानुसार स्कूली बच्चों की सुरक्षा को लेकर लगातार अभियान चलाया जा रहा है और बाल वाहनी चालकों व मालिकों सहित स्कूल संचालकों से भी समझाइश की जा रही है ताकि असमय होने वाली दुर्घटनाओं से बचा जा सके।