सवाई माधोपुर: यातायात पुलिस सवाई माधोपुर ने 36 वाहन चालकों के खिलाफ कार्रवाई की है। यातायात पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार सवाई माधोपुर जिला पुलिस अधीक्षक ममता गुप्ता के निर्देशन में यातायात शाखा सवाई माधोपुर द्वारा चलाये गये विशेष अभियान के तहत यह कार्रवाई की गई है।
यातायात के नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों पर शिकंजा कसते हुए मोटर वाहन अधिनियम कि विभिन्न धाराओं मे कुल 36 वाहन चालकों के खिलाफ कार्रवाई की गई है। कार्यवाही में चौपहीया वाहनों पर काली फिल्म लगाकर चलने वाले कुल 17 वाहनों का चालान किया गया और फिल्म को हटवा कर जुर्माना वसूल किया गया।
इस अभियान में कुल 36 वाहनों का चालान कर 2 वाहनों को जप्त किया गया। इस दौरान कुल 9 हजार रुपये का जुर्माना वसूल किया गया। माह नवम्बर 2024 में काली फिल्म लगाकर चलने वाले कुल 286 वाहनों का चालान कर कुल 57 हजार 200 रुपये का जुर्माना वसुल किया गया और काली फिल्म हटवाई गई।