बनास नदी देवली डिडायच रपट पर आवागमन शुरू होने से लोगों को राहत मिली है। पिछले तीन-चार दिनों से बनास नदी में पानी की आवक के कारण यह मार्ग बंद होने से आवागमन में लोगों को काफी परेशानियां हो रही थी। परंतु रविवार को पानी की आवक कम होने से लोगों को आवागमन में काफी राहत मिली। गौरतलब है कि ईसरदा कोपर डेम में पानी की आवक अधिक होने से डैम के सभी गेटों को खोल देने के कारण बनास नदी तीन-चार दिनों से उफान पर चल रही थी जिसके शिवाड़ सहित टापूर महापुरा सारसोप इसरदा पंचायतों के डेढ़ दर्जन गांवों का संपर्क तहसील व जिला मुख्यालय से कटा हुआ था। देवली डिडायच एवं आछेर बगीना बनास नदी रपट पर पानी की आवक अधिक होने से आवागमन पिछले तीन-चार दिनों से बंद था।
अब इसरदा कॉपर डैम में पानी की आवक बंद होने से रपट पर पानी की आवक कम है। जिससे लोगों को राहत मिली हालांकि रपट के नीचे से पानी का बहाव तेज है जिसके चलते हैं वहां पानी में उतरना नहाने धोने पर दुर्घटना घट सकती है। बनास नदी में पानी की आवक देखते हुए प्रशासन लगातार सतर्कता बरत रहा है पिछले 3 दिनों में नदी में नहाने से दो व्यक्ति की मौत हो चुकी है रविवार को पानी के बहाव को देखते हुए मौके पर प्रशासन के कर्मचारी तैनात दिखाई दिए। थाना प्रभारी टीनु सोगरवाल के अनुसार पुलिसकर्मी मौके पर लोगों को भी लगातार पानी से दूर रहकर सतर्कता बरतने के लिए कह रहे हैं।