सवाई माधोपुर में कोविड-19 टीकाकरण का ड्राय रन 8 जनवरी को किया जाएगा। ड्राय रन के लिए प्रशिक्षण मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. तेजराम मीना की अध्यक्षता में आयोजित किया गया। प्रशिक्षण में ड्राय रन को लेकर विस्तारपूर्वक जानकारी दी गई। प्रशिक्षण में खंड मुख्य चिकित्सा अधिकारी, चिकित्सा अधिकारी प्रभारी, खंड कार्यक्रम प्रबंधक, टीकाकरणकर्ता, पब्लिक हेल्थ मैनेजर, जिला आईईसी समन्वयक प्रियंका दीक्षित मौजूद रहे। प्रशिक्षण जिला प्रजनन एवं शिशु स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. कमलेश मीना, जिला कार्यक्रम प्रबंधक सुधीन्द्र शर्मा, जिला नोडल अधिकारी नवल किशोर अग्रवाल ने दिया।
जिला कार्यक्रम प्रबंधक सुधीन्द्र शर्मा, जिला नोडल अधिकारी नवल किशोर अग्रवाल ने सभी को कोविन एप के चरण, टीकाकरण सैशन, लाभार्थियों की लिस्ट, सैशन एंड, आईडी वेरीफिकेशन, एईएफआई रिपोर्टिंग, लाभार्थी की डिटेल्स के बारे में जानकारी दी गई। सभी को बताया गया कि सैशन ठीक नियत समय पर शुरू होगा और नियत समय पर ही खत्म होगा। सभी लाभार्थियों के आईडी, मोबाइल में एसएमएस की जांच करने के बारे में जानकारी दी।
सीएमएचओ ने चिकित्साकर्मियों को दायित्व देते हुए कहा कि वैक्सीन के परिवहन, कोल्ड चैन मैंटेनेंस, वैक्सीनेशन प्रशिक्षण, भीड़ नियंत्रण को लेकर समुचित तैयारियां की जानी सुनिश्चित करें। उन्होंने यह भी कहा कि वैक्सीनेशन के दौरान सभी को कोविड वैक्सीनेशन की पूर्ण गाइड लाईन का पालन करते हुए टीकाकरण करना है साथ ही यह भी बताया कि कोविड-19 वैक्सीनेशन की तैयारियों को लेकर अगर फील्ड में या अन्य किसी भी प्रकार की समस्या रहती है, तो उसके बारे मे उच्च अधिकारियों को तुरन्त अवगत करवाएं ताकि उक्त समस्याओं का निदान कर कार्य समय पर पूर्ण किया जा सकें।