बड़ौदा ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान सवाई माधोपुर (बडौदा आर.सेटी.) के द्वारा ग्राम सलेमपुर गंगापुर सिटी में संचालित किये गये 10 दिवसिय निःशुल्क अगरबत्ती निर्माण प्रशिक्षण कार्यक्रम का समापन आरसेटी परिसर में किया गया। इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में राजीविका द्वारा बनाये गये समुह की 30 महिलाओ ने भाग लिया। इस समापन कार्यक्रम में मुख्य अतिथि अग्रणी बैंक प्रबंधक श्योपाल मीना एवं राजिविका से डीएम मनोहर लाल ने भाग लिया।

बैंक प्रबंधक द्वारा वर्तमान में सरकार द्वारा चलाई जा रही रोजगारोन्मुखी ऋण योजनाओं की जानकारी प्रदान की गयी। संस्थान के निदेशक रूप चन्द मीना द्वारा भी आये हुए प्रतिभागियों को अगरबत्ती निर्माण कार्य को अपने रोजगार का जरीया बनाकर अपनी आजीविका चलाने के लिए कहा गया। इस कार्यक्रम में संस्थान के अनुदेशक लोकेश जांगिड एवं राजेन्द्र कुमार बैरवा भी उपस्थित रहें।