शहीद कैप्टन रिपुदमन सिंह राजकीय महाविद्यालय में राष्ट्रीय सेवा योजना की चारों इकाइयों एवं स्काउट एंड गाइड रेंजर्स रानी लक्ष्मीबाई टीम के संयुक्त तत्वाधान में स्वयंसेवकों एवं रेंजर्स द्वारा ग्रामीण मजदूर महिलाओं को कॉलेज परिसर में योग व ध्यान का प्रशिक्षण दिया गया। इस अवसर पर प्राचार्य डॉ. गोपाल सिंह ने बताया कि योग से न केवल व्यक्ति का तनाव दूर होता है बल्कि मन और मस्तिष्क को भी शांति मिलती है।
एनएसएस के जिला समन्वयक डॉ. सियाराम मीणा ने बताया कि योग हमारे शरीर की प्रतिरक्षा प्रणाली को मजबूत करता है एवं समग्र व्यक्तित्व का विकास करने में सहायक होता है। डॉ. रोमिला कर्णावत ने महिलाओं को योग व ध्यान की जानकारी दी साथ ही इसके स्वास्थ्य पर होने वाले लाभ को बताया। प्रशिक्षण कार्यक्रम में एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी डॉ. प्रियंका सैनी, प्रो. मनमोहन शर्मा, प्रो. मनीषा शर्मा, प्रो. परीक्षित हाडा, स्काउट रेंजर्स प्रभारी प्रो. अंजु शर्मा आदि उपस्थित रहे।