अल्पसंख्यक कार्य मंत्रालय, भारत सरकार के सौजन्य से अल्पसंख्यक महिलाओं का नेतृत्व विकास प्रशिक्षण कार्यक्रम की शुरुआत रेलवे कॉलोनी और लवकुश कॉलोनी खेरदा से की गई।
आर. के. संस्थान द्वारा आयोजित किए जा रहे इस 6 दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रमों में भाग लेते हुए जिला अल्पसंख्यक अधिकारी बी.एल. बैरवा ने कार्यक्रम की विस्तृत रूप रेखा एवं आयोजन के उद्देश्यों को स्पष्ट करते हुए बताया कि अल्पसंख्यक विभाग द्वारा इस वर्ग के सामाजिक एवं आर्थिक कल्याण हेतु विभिन्न सरकारी योजनाओं का क्रियान्वयन किया जा रहा है। परन्तु जागरूकता के अभाव में अल्पसंख्यक वर्ग के व्यक्ति इनका लाभ नहीं ले पाते हैं। अल्पसंख्यक वर्ग कि महिलाओं में नेतृत्व विकास कर उन्हें शिक्षा, स्वास्थ्य, आधारभूत सुविधाओं सहित अन्य जानकारी प्रदान करना ही इस प्रशिक्षण कार्यक्रम का मूल उद्देश्य है। आर. के. संस्थान कि प्रशिक्षण समन्वयक प्रीति शर्मा ने बताया वर्तमान में 2 समूहों के लिए यह कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। जिनमें 25-25 महिलाएं भाग ले रही हैं।
कार्यक्रम के दौरान मंजू शर्मा, प्रदेश महासचिव महिला कांग्रेस, अनवार अहमद, रीना मेहरा एवं पुरुषोत्तम शर्मा ने भी विचार व्यक्त किए।