
आशा सहयोगिनियों को प्रोत्साहन राशि की ट्रांसफर
आशा सहयोगिनियों को चिकित्सा विभाग द्वारा चलाये जा रहे कार्यक्रमों में कार्य करने पर आज आशा साॅफ्ट साॅफ्टवेयर के माध्यम से ऑन लाईन प्रोत्साहन राशि मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. तेजराम मीना द्वारा ट्रांसफर की गयी। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि आशाओं द्वारा 26 फरवरी 2022 से 25 अप्रैल 2022 तक किये गये कार्य का 934 आशाओं को 1 करोड़ 3 लाख 55 हजार 107 रुपए ट्रांसफर की गयी।

आशाओं को प्रोत्साहन राशि खाते में ट्रांसफर होते ही जितनी राशि ट्रांसफर हुई है उसका मैसेज भी जाएगा। डॉ. मीना ने बताया कि उक्त अवधि के ऑनलाईन भुगतान में जिलें में सबसे ज्यादा भुगतान उपस्वास्थ्य केन्द्र मुई की आशा राजेश जांगिड को 33,225 रुपए सबसे अधिक, दूसरे स्थान पर उदेई मोड़ की आशा देवी शर्मा को 30,950 रुपए व यूपीएचसी हिंगोटिया की भगवती शर्मा को 27,750 रूपये की प्रोत्साहन राशि ट्रांसफर की गयी। सबसे कम भुगतान आदलवाड़ा, झोंपडा व जोला की आशा को सबसे कम भुगतान किया गया। इस अवसर पर जिला कार्यक्रम प्रबन्धक सुधीन्द्र कुमार शर्मा, जिला नोडल अधिकारी नवल किशोर अग्रवाल, आईईसी समन्वयक प्रियंका दीक्षित उपस्थित रहे।