सवाई माधोपुर जिले के बामनवास में मार्च माह की दस्तक से पूर्व ही बिजली निगम की ओर से बकायादारों के खिलाफ वसूली अभियान शुरू कर दिया है। मंगलवार को स्थानीय सहायक अभियंता रामनिवास मीना के नेतृत्व में निगम की टीम ने कई गांवों से बकायादारों के ट्रांसफॉर्मर उतार कर उनकी बिजली आपूर्ति बंद कर दी।
सहायक अभियंता के अनुसार वसूली अभियान के तहत ग्राम गढी गोपालपुरा में विद्युत्त ट्रांसफॉर्मर उतारने की कार्रवाई की गई। बकाया के चलते तीन ट्रांसफॉर्मर उतार लिए गए।
कार्रवाई के दौरान कनिष्ठ अभियंता राजकमल मीना, फीडर इंचार्ज सुरेश चंद, उदयसिंह, मनीष माली, विक्रम गुर्जर, राजेश सैनी, जुगलकिशोर जागा आदि मौजूद रहे। उन्होंने बताया कि निगम की वसूली की कार्रवाई आगे भी नियमित रुप से जारी रहेगी। पिपलाई में भी करीब दो लाख रुपए से अधिक उपभोक्ताओं पर बकाया है। जिनके खिलाफ भी शीघ्र कार्रवाई प्रारंभ की जाएगी।