सीईओ अभिषेक खन्ना वीसी के माध्यम से विकास अधिकारियों से हुए रूबरू
जिला परिषद मुख्य कार्यकारी अधिकारी अभिषेक खन्ना की अध्यक्षता में आज सोमवार को राजीव गांधी सेवा केन्द्र में जिला परिषद द्वारा संचालित योजनाओं की समीक्षा के लिए वीसी का आयोजन किया गया। करीब 1 घंटे चली वीसी में मुख्य कार्यकारी अधिकारी ने विकास अधिकारियों समेत पंचायत समिति स्टाफ के अधिकारी व कार्मिकों से योजनाओं में प्रगति लाने हेतु संवाद किया।
प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत पंचायत समिति मलारना डूंगर और गंगापुर सिटी बामनवास की प्रगति कम होने पर तत्काल लाभार्थियों को किस्त जारी करने के निर्देश दिए, साथ ही सीईओ ने पंचायत समितियों में बन रहे मॉडल आंगनवाड़ी केंद्रों की समीक्षा करते हुए गुणवत्ता एवं पारदर्शितापूर्ण कार्य करवाने के निर्देश दिए।
स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत नाडेप, सोखता गड्ढा, मैजिक पिट जहां पानी भराव हो वहां बनाने के निर्देश दिए। कनिष्ठ तकनीकी सहायकों को गुणवत्तापूर्ण कार्य करवाने की नसीहत भी सीईओ ने दी। नरेगा योजना के अंतर्गत पौधारोपण कार्य हेतु प्रत्येक पंचायत समितियों को 20-20 हजार पौधे लगाने का लक्ष्य दिया। नरेगा में सामाजिक अंकेषण कार्यों को पूर्ण पारदर्शिता के साथ करवाने के दिशा निर्देश वीसी के माध्यम से दिए।