रणथंभौर पार्क में भ्रमण करना हुआ महंगा, टाइगर रिजर्व डवलपमेंट फंड में हुई 10% की बढ़ोतरी
रणथंभौर पार्क में भ्रमण करना हुआ महंगा, टाइगर रिजर्व डवलपमेंट फंड में हुई 10% की बढ़ोतरी, रणथंभौर में अब बाघों के दीदार करने जाने वाले पर्यटकों को देना होगा 10% अतिरिक्त चार्ज, आज लागू हुई नई दरें, पूर्व में हुई मीटिंग के अनुसार पीसीसीएफ के आदेश पर टीआरडीएफ के शुल्क में 10% का हुआ इजाफा, एक माह में दूसरी बार हुई बढ़ोतरी, इससे पहले एक अप्रैल को भ्रमण शुल्क पर भी 10% की हुई थी वृद्धि, अब पर्यटकों को जिप्सी में 1234 और कैंटर में 739 रुपए प्रति व्यक्ति देना होगा।