पतंगबाजी में घायल 41 पक्षियों का किया उपचार
कोटा: पतंगबाजी में घायल पक्षियों का किया जा रहा है उपचार, सुबह से दोपहर तक करीब 41 पक्षियों का किया उपचार, मांझे से दो ब्लैक काइट, एक तोता, दो देकल और 36 कबूतर हुए घायल, ह्यूमन हेल्पलाइन की चार टीमें शहर में घूमकर कर रही है उपचार, ह्यूमन हेल्पलाइन के संयोजक मनोज जैन आदिनाथ ने दी जानकारी।