सवाई माधोपुर जिले में लंपी स्किन डिजीज वायरस के बढ़ते मामलों को देखते हुए वन अधिकारी लगातार मॉनिटरिंग कर रहे हैं। जिसके चलते मुख्य वन संरक्षक एसआर यादव के निर्देशन में रणथंभौर टाइगर रिजर्व के परिधि के गांवों में पशुओं की हैल्थ मॉनिटरिग की जा रही है। रणथंभौर टाइगर रिजर्व के वेटरनरी ऑफिसर डॉ. चन्द्र प्रकाश मीना ने बताया कि वन विभाग की टीम स्थानीय युवाओं के साथ कुंडेरा, मोहनपुरा और भदलाव गांवों ने लंपी वायरस से प्रभावित आवारा गांयों का इलाज कर रही है।
टीम ने आज बुधवार को रणथंभौर के पास स्थित उलियाणा और भदलाव गांव में आवारा गायों का इलाज किया। गायों का सरकार की गाइडलाइन के अनुसार इलाज किया गया। भदलाव संरपच राधा मीना के साथ युवाओं द्वारा प्रतिदिन आवारा गायों का इलाज करवा रही है। इस दौरान बाबूलाल मीना सरपंच, दिलखुश गुर्जर LSA मोहनपुरा, विष्णु मीना श्यामपुरा, लोकेश जागा पाडली, रवि शर्मा कुंडेरा, उगरसिंह गुर्जर कुंडेरा, सीएल भदलाव, लोकेश सैन कुंडेरा, डीके राजलवाल कुंडेरा और विशाल खंगार पाडली आदि मौजूद रहे।