जिले के गांव गांव में पहुंच रही डेंटल वैन का लाभ इन दिनों जिलेवासियों को मिल रहा है। जिसमें बच्चे और ग्रामीण शामिल है। सूरवाल में वैन ने 2 दिवसीय शिविर में सेवाओं का लाभ दिया। शिविर में आरबीएसके के अंतर्गत चिन्हित बच्चों के साथ ग्रामीणों का उपचार किया गया।
इस दौरान आबीएसके टीम के सदस्यों ने ग्रामीणों को जागरूक भी किया। डाॅ. कमलेश मीना, डाॅ. गिरिराज प्रसाद, डाॅ. जीशान खान, देवेन्द्र अग्रवाल फार्मासिस्ट, उमेश बंसल कम्पाउंर व सीमा बैरवा एएनएम मौजूद रहे। साथ ही आरबीएसके काॅर्डिनेटर डाॅ. जीशान ने सूरवाल में दंत चिकित्सा शिविर का निरीक्षण भी किया।
शिविर के दौरान 2 दिनों में कुल 71 मरीजों की निशुल्क जांच कर उपचार किया गया व आवश्यकतानुसार निशुल्क दवाएं भी वितरित की गई। वैन में दांतों में मसाला भरना, दांतों के कीडे निकालना, दांतों की सफाई, हिलते हुए दांतों को निकालना, रूट कनाल, फिलिंग, स्केलिंग, डेंटल एक्सटेंशन एंड इन्फेक्शन ठीक करना व दांतों को सुरक्षित रखने का उपचार कर उपाय भी बताए गए। यह मोबाइल वैन जिले के सभी पांचों ब्लाॅकों सवाई माधोपुर, बौंली, बामनवास, गंगापुरसिटी, खंडार के ग्रामीण व दूर दराज के इलाकों में जाकर बच्चों के मुख व दांतों का इलाज कर रही है।