रामलीला मैदान शहर स.मा. परिसर मे क्षेत्र की युवा महिलाओं ने बील पत्र, कदम, मीठा नीम, अर्जुन, पारस पीपली सहित अनेक पूजनीय वृक्षो के पौधा-रोपण किये।
पौधारोपण करने वाली महिलाओं में श्रीमती कल्पना माथुर, श्रीमती मिथलेश मथुरिया, श्रीमती राजमति, श्रीमती अल्का शर्मा, श्रीमती मिथलेश शर्मा, श्रीमती रविता माथुर, श्रीमती चित्रा शर्मा सहित अनेक महिलाऐं शामिल रही। महिलाओं के आग्रह पर क्षेत्रवासी अनेक युवाजनों ने पोधौ से वृक्ष बनने तक सार-संभाल का संकल्प लिया। इस अवसर पर दिनेश जैमिनी, विष्णु माथुर, उमाशकंर सोती, परमेश्वर जैन, कीर्तिराम शर्मा, बबलू सोनी, सत्येन्द्र शर्मा, दीन दयाल मथुरिया, महेश माथुर आदि शामिल रहे।