एडीएम डॉ. सूरज सिंह नेगी, एएसपी सुरेन्द्र दानौदिया, डीएफओ जयराम पांडे, एसडीएम कपिल शर्मा ने आज गुरूवार को कलेक्ट्रेट के सामने पौधारोपण किया, पौधों को पानी दिया तथा इनकी सुरक्षा, सार सम्हाल का संकल्प लिया। एडीएम ने बताया कि इस पौधारोपण की खास बात यह है कि कोनोकारपस नामक पौधे लगाये गए है।
किसी भी जानवर द्वारा इस पेड़ की पत्ती नहीं खाये जाने के कारण जिले में यह पौधा/पेड़ काफी उपयोगी होगा। इसकी सर्वाइवल रेट काफी अच्छी है। कलेक्ट्रेट के सामने स्थित रोड़ के दोनों ओर फेंसिग कर पौधारोपण समेत अन्य सौंदर्यकरण कार्य करवाएं जा रहे हैं। इसी कड़ी में यह पौधारोपण किया गया।