ऑल इंडिया स्टूडेंट्स फेडरेशन (एआईएसएफ) के जिला कार्यकर्ताओं ने आज रविवार को गांधी पार्क गुलाब बाग में महात्मा गांधी की पुण्यतिथि पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। एआईएसएफ जिला अध्यक्ष हरिओम सिंह सूर्यवंशी ने बताया कि गांधी, अंबेडकर और भगत सिंह के विचारों से देश बदल सकता है। सामाजिक बराबरी के लिए महान सेनानियों ने बहुत संघर्ष किया।

महात्मा गांधी का जीवन प्रेरणादायक है। सभी को सादा जीवन और उच्च विचार रखना चाहिए। इस मौके पर छात्र नेता अनिल गुणसारिया, विवेक सैनी और संजय खान ने अपने विचार रखे। हनुमान मीणा, अजय कुमार, मुकेश मीणा सूरवाल और हेमेंद्र जोलिया आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।