सवाई माधोपुर: वतन फाउंडेशन टीम द्वारा रेलवे स्टेशन स्थित सर्कुलेटिंग एरिया पर शुक्रवार को पुलवामा में 14 फरवरी 2020 को हुए आ*तंकी ह*मले में शहीद हुए वीर जवानों को देश भक्ति गीतों के साथ मोमबत्ती जलाकर श्रद्धांजलि दी। वहीं टीम के सदस्यों ने शहीद वीर जवानों के लिए दो मिनट का मौन धारण किया।
इस अवसर पर टीम वतन फाउंडेशन के हुसैन आर्मी, राजेश शर्मा, विमल पांडे, नरेन्द्र शर्मा, मुकेश जैन, आशीष मेहरा के अलावा महिला विंग सदस्य रूमा नाज, सुनीता वर्मा, मंजू गंगवाल, तथा भाकपा के राम गोपाल कालू राम मीना, भारत लाल मीना के अलावा आमजन मौजूद रहे।