सनाढ्य ब्राह्मण समाज, शहर सवाई माधोपुर द्वारा आज बुधवार को रामजीलाल जोशी की अध्यक्षता में समाज बंधुओं की बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में उपस्थित सभी सदस्यों ने सर्वप्रथम स्वर्गीय रामावतार जैमिनी के असामयिक निधन पर श्रद्धांजलि अर्पित कर दो मिनट का मौन रखा।
बैठक में प्रदेश वरिष्ठ उपाध्यक्ष ब्राह्मण समाज डा.नगेन्द्र शर्मा, हनुमान शर्मा, गणेश शर्मा, सत्यनारायण शर्मा पटवारी, चंदू शर्मा, मंगलेश शर्मा, श्याम शर्मा, श्याम तिवारी शम्भु शर्मा, चन्द्र प्रकाश शर्मा, सुदर्शन शर्मा व सुरेश शर्मा सहित अन्य समाज बंधुओं ने भाग लिया।। श्रद्धांजलि अर्पित करने के उपरांत समाज बंधुओं ने निकट भविष्य में समाज की बैठक बुलाकर सामाजिक मुद्दों पर विस्तृत चर्चा करने का निर्णय लिया गया।