त्रिनेत्र गणेश मंदिर परिक्रमा मार्ग को किया बन्द
त्रिनेत्र गणेश मंदिर परिक्रमा मार्ग को किया बन्द, आज चतुर्थी के अवसर पर त्रिनेत्र गणेश जी की परिक्रमा लगाने आये थे श्रद्धालु, पुराना परिक्रमा मार्ग रणथम्भौर जंगल में है स्थित, परिक्रमा मार्ग में टाइगर के मूवमेंट की वन विभाग को मिली सूचना, ऐसे में वन विभाग ने पुराने परिक्रमा मार्ग को करवाया बन्द, परिक्रमा मार्ग बंद होने से गेट के सामने लगी श्रद्धालुओं की भीड़, वन विभाग के कर्मचारियों की समझाइश पर मनाया श्रद्धालुओं को, बुधवार और चतुर्थी के दिन उमड़ती है श्रद्धालुओं की भीड़, स्थानीय श्रद्धालु सामान्य तौर पर पुराने परिक्रमा मार्ग का करते हैं उपयोग