कोटा: कोटा में ट्रोले और बाइक की आमने-सामने टक्कर हो गई। इस हा*दसे में एक युवक की इलाज के दौरान मौ*त हो गई है। मिली जानकारी के अनुसार मृ*तक की पहचान कपिल प्रजापति (28) के रूप में हुई है, जो कोटा विश्वविद्यालय में कंप्यूटर ऑपरेटर के पद पर कार्यरत था। मृ*तक के दोस्त विजय प्रजापति ने बताया कि शुक्रवार सुबह कपिल अपने पैतृक गांव चारचोमा जा रहा था।
रायपुरा पुलिया पर सामने से आ रहे ट्रोले ने उनकी बाइक को टक्कर मा*र दी। हादसे में कपिल गंभीर रूप से घायल हो गए और उनके कान से खून बहने लगा। एम्बुलेंस से उन्हें एमबीएस हॉस्पिटल लाया गया, जहां दो दिन के इलाज के बाद आज सुबह लगभग 7 बजे उनकी मौ*त हो गई। मृ*तक वर्तमान में कोटा के अन्नतपुरा इलाके में किराए पर रहता था और परिवार का इकलौता कमाने वाला था। उनके दो छोटे बच्चे (4 वर्ष और डेढ़ वर्ष) हैं। उद्योग नगर पुलिस ने ट्रोले को जब्त कर लिया है।