Thursday , 15 May 2025
Breaking News

पुलिया धंसने से पाइपों से भरा ट्रक नाले में पलटा, रोड़ पर खड़े युवक की पाइपों के नीचे दबने से मौ*त

जिला मुख्यालय पर आलनपुर में दुर्ग पैलेस के पास स्थित चौराहे पर घटित एक अनहोनी दुर्घटना में ट्रक पलटने से नाले में गिरे पाईपों में दबने से सड़क के किनारे खड़े युवक की दर्दनाक मौ*त हो गई। जानकारी के अनुसार जिला मुख्यालय की लाइफ लाइन कही जाने वाली मण्डी रोड़ मुख्य सड़क जो सवाई माधोपुर-शिवपूरी हाईवे की सड़क है। इस पर आलनपुर में दुर्ग पैलेस के पास स्थित चौराहे पर नाले के ऊपर बनी वर्षाें पुरानी छोटी पुलिया बनी हुई है। जिसकी हालत वर्षाें से जर्जर बनी हुई है। इन दिनों पुलिया का चौड़ाई बढ़ाने का निर्माण कार्य चल रहा है। पुलिया पर चल रहे निर्माण कार्य के कारण यहां जाम लगा रहता है। वहीं चौराहे के आस पास लगे केबिनों और खाने पीने के रेहड़ी ठेलों की वजह से हमेशा लोगों की भीड़ रहती है। सिटी बस और ऑटो वाले भी सवारियां उतारने चढ़ाने के लिए वाहनों को यहीं रोकते हैं।

 

ऐसे में यह चौराहा हमेशा ही दुर्घटनाओं का कारण बना रहता है। गाड़ियों का अड़ना, दुपहिया वाहनों का फिसलना गिरना यहां आम बात है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार मंगलवार को भी पुलिया पर दोनों तरफ से गाड़ियां फंसने से जाम लगा हुआ था। इस दौरान सीमेन्ट के पाइपों से भरा हुआ एक ट्रक जो पुलिया से धीरे धीरे रेंगते हुए गुजर रहा था। इसी समय पुलिया धंस जाने से ट्रक के पीछे के पहिये नाले में धंस गये। इससे ट्रक के पलटने से उसमें रखे सीमेन्ट के पाइप नाले में गिर गये। इसी दौरान वहीं खड़ा आलनपुर निवासी एक युवक शानू मुस्तकीन इन पाइपों के नीचे नाले के कीचड़ में दब गया। जिसकी मौ*त हो गई।

 

Truck filled with pipes overturned in drain due to culvert collapse

 

प्रत्यक्ष दर्शियों के अनुसार मृतक के साथ एक बच्चा भी बताया जा रहा था। हादसे के बाद बच्चे की नाले में गिरने की संभावना जताई जा रही थी। सूचना मिलने पर एएसपी हिमांशु शर्मा, कोतवाली थानाधिकारी परविंदर रावत भी मौके पर पहुंचे। तुरन्त रेस्क्यू आपरेशन शुरू किया गया। बैकहो लोडर मशीन से पाइपों को निकाल कर दबे युवक को निकाला गया। जिसे सामान्य चिकित्सालय ले जाया गया जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। वहीं बच्चे की तलाश भी की गई। लेकिन गहनता से तलाश करने के बाद पाइपों के नीचे एवं नाले में कोई बच्चा नहीं मिला। हादसे के बाद ट्रक चालक मौके से फरार हो गया। प्रत्यक्षदर्शी लोगों का कहना था कि कहीं न कहीं प्रशासन की लापरवाही से एक व्यक्ति हादसे का शिकार हो गया।

 

अगर पुलिया निर्माण कार्य के समय भारी वाहनों की आवाजाही इस मार्ग से रोकी गई होती तो शायद यह हादसा नहीं होता। पुलिया निर्माण कार्य से पहले वाहनों के लिए वैकल्पिक मार्ग की व्यवस्था नहीं करना इस हादसे का कारण बना है। वहीं इस चैराहे पर अव्यवस्थित यातायात एवं चारों ओर ठेलों केबिनों के कारण रोड़ पर बहुत ज्यादा भीड़ भाड़ रहती है। आम आदमी की सुविधा के लिए रोड़ पर बनाई गई प्याऊ भी मार्ग को संकरा करने का काम कर रही है। वहीं नाले में भरा कीचड़ नगर परिषद की सफाई व्यवस्था की पोल खोल रहा है। ऐसे में जिला प्रशासन, नगर परिषद एवं यातायात पुलिस को यहां से अतिक्रमण हटवाकर यातायात को व्यवस्थित एवं सुगम बनाना चाहिये।

 

यह भी पढ़ें:- #BreakingNews #SawaiMadhopur “रोड़ पर खड़े युवक को ट्रक ने मारी टक्कर, हुई मौ*त”

रोड़ पर खड़े युवक को ट्रक ने मारी टक्कर, हुई मौ*त

About Vikalp Times Desk

Check Also

Youth Batoda Pond Sawai Madhopur News 14 May 25

तालाब में डूबने ने युवक की मौ*त

तालाब में डूबने ने युवक की मौ*त   सवाई माधोपुर: बाटोदा थाना क्षेत्र के तालाब …

Tiger came to Kutalpura village from Ranthambore national park

रणथंभौर से निकलकर कुतलपुरा गांव में आया टाइगर, मचा हड़*कंप

रणथंभौर से निकलकर कुतलपुरा गांव में आया टाइगर, मचा हड़*कंप     सवाई माधोपुर: रणथंभौर …

Khandar police Sawai Madhopur News 13 May 2025

पुलिस की स*ट्टा गि*रोह पर बड़ी कार्रवाई, 3 को दबोचा

पुलिस की स*ट्टा गि*रोह पर बड़ी कार्रवाई, 3 को दबोचा     सवाई माधोपुर: खंडार …

CBSE 10th results 2025 declared

सीबीएसई 10वीं के नतीजे घोषित, अजमेर ने दिल्ली और पुणे को पीछे छोड़ा

नई दिल्ली: मंगलवार को 12वीं के नतीजे घोषित करने के कुछ ही देर बाद सीबीएसई …

CBSE 12th results declared

सीबीएसई 12वीं के नतीजे घोषित, ऐसे चेक करें अपना रिजल्ट 

नई दिल्ली: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड यानी सीबीएसई ने कक्षा 12वीं के नतीजे घोषित कर …

error: Content is protected !! Contact Vikalp Times Team !