जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सवाई माधोपुर के बैनर तले आज बुधवार को डोर-स्टेप प्री-काउंसलिंग शिविर का आयोजन किया गया। एडीआर सेंटर, जिला न्यायालय परिसर में बैंक व वित्तीय संस्थानों के मामलों में राजीनामा व समझाईश हेतु शिविर लगाया गया।
जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सचिव श्वेता गुप्ता ने बताया कि राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जयपुर के निर्देशानुसार इस वर्ष द्वितीय राष्ट्रीय लोक अदालत 14 मई को लगाई जाएगी। भारतीय स्टेट बैंक, बैंक ऑफ बड़ौदा, एक्सिस बैंक, एयू स्माल फाइनेंस बैंक, कोटक महिंद्रा और आईडीबीआई बैंक आदि बैंकों द्वारा प्री-काउंसलिंग शिविर का आयोजन किया गया।
शिविर में पक्षकारान से संपर्क कर प्री-लिटिगेशन प्रकरणों में समझाईश की जा रही है और ज्यादा से ज्यादा प्रकरणों में आपसी समझाईश के द्वारा राजीनामे के प्रयास किये जा रहे हैं, ताकि ज्यादा से ज्यादा प्रकरणों का निस्तारण आगामी राष्ट्रीय लोक अदालत में किया जा सके। साथ ही जिला प्राधिकरण सचिव द्वारा आमजन से तथा उपस्थित वित्तीय संस्थानों के प्रतिनिधिगण से अधिकाधिक प्रकरणों का निस्तारण करने की अपील की गई।