सवाई माधोपुर जिले में वांछित अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु अभियान जारी है। अभियान के तहत सर्वाइ माधोपुर जिले से अलग – अलग मामलों में पुलिस द्वारा 24 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। एसपी सुनील कुमार विश्नोई ने बताया की गोपाल पुत्र श्रीकिशन निवासी गोठबिहारी, रमेश पुत्र गोपाल माली निवासी गोठबिहारी खण्डार, कैलाश पुत्र बजरंगा निवासी गोठबिहारी खण्डार, अरबाज पुत्र राजूदीन निवासी चूलीगेट मदीना मस्जिद के पास गंगापुर सिटी, अरबाज खान पुत्र राशिद खान निवासी बड़ी उदेई सदर गंगापुर सिटी को शांति भंग के आरोप में गिरफ्तार किया गया।
इसी क्रम में पुलिस ने अवैध बजरी परिवहन करते हुए रामकेश पुत्र श्योजी मीना निवासी शेरसिंहपुरा चौथ का बरवाड़ा, सद्दाम खान पुत्र नन्ना खान निवासी नयागांव चौथ का बरवाड़ा को गिरफ्तार किया गया। वहीं शराब पीकर वाहन चलाते हुए सुनिल पुत्र नवलकिशोर जागा निवासी सांगानेर थाना मुआना जयपुर को गिरफ्तार किया गया।
इसी प्रकार मुकदमों व अन्य में वांछित अशोक जैन पुत्र देवकरण निवासी विज्ञान नगर कोतवाली सवाई माधोपुर हाल महावीर नगर 2 कोटा शहर, लवकुश उर्फ लव पुत्र छुटटन मीना निवासी परीता कुडगांव जिला करौली, विजयराम पुत्र सपूत मीना निवासी परीता कुडगांव जिला करौली, यादराम उर्फ राहुल पुत्र विश्राम मीना निवासी परीता कुडगांव जिला करौली, मोहरसिंह पुत्र छोटूलाल निवासी बालापुरा थाना मानपुर जिला श्योपुर मध्यप्रदेश, चिरंजी पुत्र मनफूल निवासी झोपडी खण्डार सवाई माधोपुर, मोहन सिंह पुत्र सुल्तान मीना निवासी पीलौदा, मौनिश खान पुत्र अब्दुल समी निवासी वजीरपुर, परवेज पुत्र अब्दुल समी निवासी वजीरपुर, इनायत खां पुत्र अब्दुल नासिर निवासी वजीरपुर, टोलू उर्फ मुजाहिद पुत्र मुस्ताक निवासी पावटा गद्दी थाना वजीरपुर को गिरफ्तार किया गया।
ध्वनि प्रदूषण करते हुए दिनेश पुत्र बाबूलाल निवासी रांवल कोतवाली सवाई माधोपुर, नेतराम पुत्र भीमसिंह निवासी बाडोलास सूरवाल जिला सवाई माधोपुर, मनराज मीना पुत्र हनुमान निवासी डूंगरी मलारना डूंगर, महावीर पुत्र बृजमोहन निवासी कीरपुरा सूरवाल, पवन पुत्र हजारी निवासी कारोली घाटा थाना बहरावण्डा कलां को गिरफ्तार किया गया।