सवाई माधोपुर जिले में वांछित अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु अभियान जारी है। अभियान के तहत सर्वाइ माधोपुर जिले से अलग – अलग मामलों में पुलिस द्वारा 21 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। एसपी सुनील कुमार विश्नोई ने बताया की मनोज पुत्र ग्यारसी लाल, घनश्याम पुत्र हजारी लाल निवासी पांचोलास रवांजना डूंगर, लल्लूराम पुत्र पहलवान निवासी ऐंचेर, बुद्धिप्रकाश पुत्र बृजलाल निवासी सारसोप चौथ का बरवाड़ा, मुनेश पुत्र चन्द्रमोहन निवासी गोठड़ा सूरवाल, दिलराज पुत्र कंवरपाल निवासी ठेकड़ा चौथ का बरवाड़ा, प्रेमसागर पुत्र रामधन मीना निवासी कोड्याई बौंली, विकास पुत्र जयपाल निवासी पढ़ाना सूरवाल, कन्हैयालाल पुत्र अजीत कुमार, हनुमान प्रसाद पुत्र बाबुलाल निवासीयान चकचैनपुरा मानटाउन सवाई माधोपुर, गोविंद पुत्र गिर्राज जोशी निवासी पीलौदा, जगदीश पुत्र बृजमोहन निवासी न्यूू कॉलोनी जयसिहंपुरा खण्डार को गिरफ्तार किया गया।
इसी प्रकार मुकदमों व अन्य मामलों में वांछित आरोपी रामावतार मीना पुत्र रामविलास निवासी बैण्डवाल की ढाणी पृथ्वीसिंहपुरा थाना लालसोट जिला दौसा, राजेन्द्र पुत्र कालूराम निवासी छोटी उदेई थाना पीलोदा, शिशपाल उर्फ सुभाष पुत्र बाबूराम निवासी बरजासर थाना लोहावट जिला जोधपुर, रामधन पुत्र भौंरीलाल उर्फ भौरया निवासी बरियारा मलारना डूंगर, चौथमल पुत्र रामधन निवासी बरियारा मलारना डूंगर, योगेश उर्फ छोटू जोशी पुत्र गिरार्ज प्रसाद उर्फ प्रहलाद निवासी पीलौदा को गिरफ्तार किया गया। ध्वनि प्रदूषण करते हुए दीनदयाल पुत्र गिर्राज निवासी पिपलाई बामनवास को गिरफ्तार किया गया। शराब पीकर वाहन चलाते बाबूलाल पुत्र बजरंग निवासी दौनायचा मलारना डूंगर जिला सवाईमाधोपुर को गिरफ्तार किया गया। अवैध शराब बेचते आरोपी केदार केसिया पुत्र लादूराम निवासी रामगढ़ ढाणी चौथ का बरवाड़ा को गिरफ्तार किया गया।
शबरी ऑर्गेनिक
शुद्धता व गुणवत्ता आपके द्वार